पुलिस ने झाडिय़ों में छिपा कर रखी अवैध शराब कब्जे में ली

नवांशहर, 8 जून ( जोशी ) : पुलिस थाना बलाचौर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ए एस आई गुरदेव सिंह सहित पुलिस पार्टी शकी पुरुषों और वाहनों की चैकिंग सम्बन्धित गश्त दौरान गांव मजारी के बस अड्डे में मौजूद थे। इस दौरान उन को गुप्त सूचना मिली कि गांव जैनपुर में श्मशान घाट के नजदीक झाडिय़ों में किसी अज्ञाते व्यक्ति ने बड़ी मात्रा में शराब छिपा कर रखी हुई है। पुलिस की तरफ से सूचना के आधार पर बताए गए टिकाने पर पहुंच कर झाडिय़ों में से 12 बोतलें नाजायज शराब बरामद की गई और आगे की जाँच अमल में लाई जा रही है।

Related posts

Leave a Reply