कांग्रेस छोड़ बड़ी गिनती में शिव सेना पंजाब में हुए शामिल


पांच दर्जन युवाओं ने थामा शिवसेना पंजाब का दामन
अमनदीप शिव सेना पंजाब बलाचौर के बने चेयरमैन

नवांशहर,11 जून ( जोशी ) : कांग्रेस छोड़ बड़ी गिणती में शिव सेना पंजाब में बलाचौर से लोग शामिल हुए। इस मौके अमनदीप शिव सेना पंजाब बलाचौर के बने चेयरमैन आज शिवसेना पंजाब की न्यू जॉइनिंग में मुख्य मेहमान राष्ट्रीय प्रधान श्री संजीव घनौली, जिला प्रधान डॉ जसविंदर कुमार की अगुवाई में हुई। जिसमें नीना पुरी कांग्रेस को छोड़ अपने साथियों के साथ शिवसेना पंजाब में शामिल हुई। जिसमें बहुत सारे सीनियर सिटीजन भी शामिल हुए।

बलाचौर प्रधान अशोक कुमार और बलाचौर चेयरमैन अमनदीप जी ने जिला प्रधान डॉ.जसविंदर कुमार को शिवसेना राष्ट्रीय प्रधान श्री संजीव जी को भगवा सरोपा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम लाल जी शिवसेना के सलाहकार,शिवकुमार वाइस प्रेसिडेंट, अमनदीप बलाचौर चेयरमैन,मोहिंदर सिंह मुख्य सलाहकार, संदीप कुमार यूथ प्रेसिडेंट,दीप डोगरा यूथ वाइस प्रेसिडेंट, तीर्थ कुमार यूथ वाइस प्रेसिडेंट और इनके साथ करीब पांच दर्जन युवाओं ने थामा शिवसेना का दामन राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली जी ने कहा कि हम धर्म-कर्म के मामले में दिन रात खड़े हैं और पंजाब का माहौल किसी भी हालत में खराब नहीं करने दिया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली जी के आने से पुलिस प्रशासन को हाथों की पड़ी रही। इस अवसर पर किरण ठाकुर काठगढ़ प्रधान, राष्ट्रीय प्रधान जी के साथ सचिन घनौली जी रोपड़ चेयरमैन भी मौजूद थे। बलाचौर प्रधान अशोक कुमार, लखबीर लक्की यूथ प्रधान नवांशहर,सन्नी मेहता यथू संगठन मंत्री विशेष तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर सोहन लाल, आशा रानी,राज कुमार,रितेश कुमार,सुरेंद्र सिंह,हैप्पी, संदीप राणा,चरणजीत,हरमेश,मंगतराम,अरविंद्र कुमार,कुलविंदर कौर, दीपक कुमार और बहुत सारे शिव सैनिक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply