नेहरू यूवा केंद्र खेल मंत्रालय द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगाए गए पौधे

बटाला, 25 जुलाई ( संजीव नैयर /अविनाश) : नेहरू यूवा केंद्र खेल मंत्रालय गुरदासपुर की तरफ से कोआडिनेटर पंकज यादव और अकाउंटैंड रोहिल के निर्देशों के अनुसार शनिवार को ब्लाक बटाला में नीम के पौधे लगाए गए। यह पौधे ब्लाक इंचार्ज संदीप कुमार की देखरेख में किया गया। जिस में एन सी सी के केंडिडेट  शामिल हुए। इस अवसर पर ब्लाक इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए लोगो को ज्यादा से ज्याद पौधे लगाने चाहिए ।
 

Related posts

Leave a Reply