होशियारपुर (आदेश , करण लाखा ) :- आज NGO cell BJP Punjab की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई l जिसने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में NGO cell Punjab की और से कार्यक्रम किया गया l जिसमें उनको याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई l निपुण शर्मा जी कहा कि देश की आज़ादी में नेता जी दुबारा दी गई कुवनियो को देश कभी भुला नहीं सकता l
कार्यक्रम के पश्चात् अलग अलग ज़िलों से आयें NGO cell के ज़िला प्रधानों को सरोपा डाल कर सम्मानित किया गया l जिसने लुधियाना से श्रीमती संगीता भंडारी और रश्मि, मकेरिया से रजिंदर महाजन, नवाशहर से नंद किशोर सरोया, टांडा से पवन पलटा, फगवाड़ा से हरीश शर्मा के इलावा मनोज भारद्वाज, नेत्र चंद, गौरव गर्ग, नवीन गुप्ता, रजिंदर मोडगिल आदि उपस्थित थे l

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp