एनएचएम मुलाजिमों ने आज हड़ताल कर काम ठप्प रखा

गढ़शंकर, 23 जुलाई (अशवनी शर्मा) : राष्ट्रीय सेहत मिशन (एनएचएम) के मुलाजिमों ने आज प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर हड़ताल कर काम काज ठप्प रखा। राष्ट्रीय सेहत मिशन के कर्मचारियों ने अपनी हकी मांगों को लेकर हड़ताल की। मुलाजिम आज ड्यूटि पर हाजिर रहेे किंतु कोई भी काम नहीं किया। डा. संदीप सिंह ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19 महामारी से समूचा विश्व लड़ रहा है किंतु इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए फ्रंटलाईन पर लड़ रहे सेहत विभाग के ठेके पर काम करते राष्ट्रीय सेहत मिशन के कर्मचारियों पर विशेष मार पड़ी है।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इन मुलाजिमों की जान जोखम में है वहीं दूसरी और सरकार उनका शोषण करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होंने दोष लगाया कि उचित प्रक्रिया के माध्यम से सभी योग्यताएं पूरी कर वे भर्ती हुए हैं जिनको बहुत कम वेतन दिया जा रहा है और विभाग में रैगुलर नहीं किया जा रहा। उन्होंने सरकार के नोटिफिकेशन की निंदा करते चेतावनी दी कि यदि पहले एनएचएम कर्मचारियों को पक्का न किया तो फ्रंटलाईन पर ड्यूटि निभा रहे एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर काम का बाईकाट करेंगे। आज इस मौके डा. संदीप सिंह के साथ पूजा चौधरी, मनदीप सिंह, रविंदर कौर, संतोष कुमारी, बबीता भट्टी, मधु बाला आदि हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply