LETEST NEWS..नगर कौंसिल चुनावों में उतरे दसूहा में विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों ने दाखिल करवाए नामांकन पत्र


(कागजात दाखिल करवाते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मंजु बत्ररा)

दसूहा 1 फरवरी (CHOUDHARY) : दसूहा नगर कौंसिल चुनावों के लिए अब तक कुल 10 उम्मीदवारों ने कागजात दाखिल करवाए हैं। यह जानकारी देते हुए एस डी एम दसूहा रणवीर सिंह हीर ने बताया कि पहले दिन 1 उम्मीदवार तथा आज दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने कागजात दाखिल करवाए हैं। इनमें आजाद कोई नहीं हैं। वार्ड नंबर 1से भारतीय जनता पार्टी से मंजु बत्रा, वार्ड नंबर 2 से सतोख कुमार, आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 3 से नरेन्द्र कौर, अकाली दल वार्ड नंबर 5 रमना देवी, भारती जनता पार्टी वार्ड नंबर 5 शेशी बाला,आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 6 भुल्ला, काग्रेस वार्ड नंबर 7 संतोष कौर, आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 9 बलबीर कौर, अकाली दल वार्ड नंबर 11रवीन्द्र कौर, अकाली दल वार्ड नंबर 12 शबेश श्रिगारीं शामिल हैं।

Related posts

Leave a Reply