Updated : अब तरनतारन में नगर कौंसिल चुनावों को लेकर अकाली-कांग्रसी वर्करों के बीच चली गोलियां

तरनतारनः  भीखिंविंड नगर में उस समय हड़कंप  मच गया जब नगर कौंसिल चुनावों को लेकर अकाली-कांग्रसी वर्करों के बीच गोलियां चली। आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कांग्रेसी वर्करों ने अकालियों पर गोलिया चलाई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

वहीं वहां मौजूद पुलिस की मौजूदगी में जमकर पत्थरबाजी हुई।

https://www.doabatimes.com/sukhbir-badals-vehicle-pelted-with-stones-firing-three-injured/

Related posts

Leave a Reply