नवनिर्मित बैडमिंटन ग्राऊंड का एनआरआई मनवीर सिंह सहोता ने किया उद्घाटन



गढ़दीवाला 6 अगस्त (चौधरी ): स्थानीय के.आर.के.डी.ए .वी.सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रिं.राकेश जैन के नेतृत्व में आयोजित एक साधारण समागम में स्कूल के नवनियुक्त
मैनेजर डा.अमरदीप गुप्ता प्रिंसीपल जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा का हार पहनाकर व दौशाला भेंट करके शानदार स्वागत किया गया।इसके बाद मैनेजर डा.अमरदीप गुप्ता ने स्कूल के खेल मैदान में स्कूल के पूर्व विद्यार्थी एनआरआई मनवीर सिंह सहोता निवासी जीया सहोता की ओर से नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया।

इस मौके डा.अमरदीप गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन कोर्ट के बनने से बच्चों को खेलने के लिए बहुत सुविधा होगी,क्योंकि बच्चों के विकास के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों की पर्याप्त सुविधा मुहैया करवानी भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य दीपक जैन,के. एन.शर्मा,सुनील दत्त,गुलजार सिंह,अशोक कुमार,सन्नी कुमार ,सुखजीत कौर,परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply