हिमालय कला मंच और लव कुश दशहरा कमेटी की ओर से चंचल भवन में रामायण जी का पाठ रखा

बटाला 24 अक्टूबर (अविनाश शर्मा/ संजीव नैयर ) :
हिमाचल कला मंच और लव कुश दशहरा कमेटी द्वारा इस बार चंचल भवन नजदीक हाथी गेट मे 24.10.20 को सुबह 10.00 बजे से चंचल भवन मे रामायण का पाठ रखा गया ।

जिस में बौहत भारी संगत ने परिवार सहित भाग लिया प्रोग्राम की शुरूआत श्री जे. एन. शर्मा जी ने की रामायण को किला मंडी से बड़ी श्रदा पुर्वक ढोल बाजो के साथ लाकर स्थापित किया गया प्रोग्राम मे कैबिनेट मंत्री श्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा जी ने अपनी पूरी टीम के साथ आ कर माथा टेका मंच के सभी सदस्यों ने बड़ चढ़ कर बड़ी श्रद्धा से रामायण की शुरुवात की रामायण का भोग कल आज 12.00 बजे डाला जाएगा।

Related posts

Leave a Reply