पटियाल परिवार की ओर से शत महा चंडी पाठ करवाया

(धार ब्लाक पठानकोट के गांव उच्चा थड़ा मे हवन करवाते हुये समाज सेवक रणजीत पटियाल, सरपंच सुष्मा पटियाल साथ मे श्री श्री मुकेश गिरि जी महाराज एवं अन्य परिवारिक सदस्य ) 
गांव उपरला थड़ा पंचायत फंगोह मे करवाया 12 कुल देवी मां काली शत चंडी पाठ

जुगियाल (पठानकोट) 25 अक्टूबर( केके हैप्पी) : हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक माह ने नवरात्रों के उपलक्ष्य मे थड़ा उपरला पंचायत फंगोह से सुप्रिद्ध समाज सेवक रणजीत पटियाल की ओर से कुल देवी मा काली का शत चंडी पाठ करवाया गया। जिस मे पठानकोट के पूर्व विधायक अशोक शर्मा, कैप्टन किशन सिंह पटियाल विशेष रूप मे उपस्थित हुये। जिस की जानकारी देते हुये रणजीत सिंह पटियाल और सरपंच सुष्मा पटियाल ने बताया कि उनके गुरू श्री श्री मुकेश गिरि जी महाराज के दिशा निर्देश अनुसार हर वर्ष कुल देवी मां काली का शत चंडी पाठ करवाया जाता है  जो इस बार 17 अक्टूबर पहले नवरात्रे को शुरू हुआ। जिस मे 11 विद्यवान पडितों की और से रोजाना फंगोह पंचायत के कुल देवी मां काली के मंदिर मे किया जाता है और उस मे 1000 शत चंडी पाठ किया जाता है। जिस की समापती  25 तारीख दिन रविवार नोवें नवरात्रे पर हुई। समापती के बाद हवन यज्ञ कर मां काली से संपूर्ण जगत की कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रार्थना की गई। उन्होने बताया कि इस बार कोराना महामारी के चलते हुये विशाल भंण्डारे का आयोजन नही किया गया। इस मौके पर रिशव पटियाल, नितिश पटियाल, कैप्टन केएस पटियाल, दीपक पटियाल उर्फ मंटू, करतार पटियाल, प्रवीन पटियाल, सुषमा पटियाल, उषा पटियाल, नीलम पटियाल के इलावा अन्य परिवारिक सदस्य मौजूद थे।  
 

Related posts

Leave a Reply