धर्म की रक्षा के लिऐ शस्त्र को धारण करना चाहिए : सुधीर महाजन


पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : वीर हकीकत राय शाखा सुजानपुर की ओर से विजयदशमी पर शस्त्र पुजन का कार्यक्रम मुख्य शिक्षक सुधीर महाजन की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर विधिवत रुप से शस्त्र पुजन किया गया, मुख्य शिक्षक सुधीर महाजन ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे देवी देवताओ में शस्त्रो का प्रचलन रहा है ओर उन्होंने भी विधिवत रुप से शस्त्र पुजन कर धर्म की रक्षा की है विजयदशमी अधर्म पर धर्म की विजय है, इसलिऐ हमें धर्म की रक्षा के लिऐ शस्त्रो को भी धारण करना चाहिए इस अवसर पर मुख्य शिक्षक सुधीर महाजन, स्वयंसेवक दीपक महाजन, नीरज, बीशम्बर दास, साहिल, नीरज, मानिक, संजय, वरुण , पारुल उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply