नई दिल्ली : कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए शुक्रवार (26 फरवरी) को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार को देशभर के बाजार बंद रखने और कोई भी व्यापारिक गतिविधि नहीं करने की अपील की गई है।
देश के सभी राज्यों में व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का निर्णय लिया है। दिल्ली में भी अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का फैसला किया है। इस बंद को जीएसटी नियमों की समीक्षा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कई मांगों को लेकर किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक कल देश में 8 करोड़ व्यापारी सडक़ों पर उतरेंगे और 1500 जगहों पर धरना प्रदर्शन होंगे।
कोई भी व्यापारी उस दिन जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन न करके अपना विरोध दजऱ् करेंगे। उधर, ट्रांसपोर्टर्स ने भी चक्का जाम की चेतावनी दी है।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp