गढदीवाला में दशहरा के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम विवाह की बारात धूमधाम से निकाली

(भगवान श्री राम जी के विवाह बारात के दौरान उपस्थित गणमान्य लोग व कमेटी सदस्य)

गढ़दीवाला 22 अक्टूबर (चौधरी / योगेश गुप्ता) : रामलीला कमेटी गढ़दीवाला की तरफ से दशहरे के उपलक्ष्य में आज भगवान श्री राम विवाह बारात धूमधाम से निकाली गईं। सबसे पहले श्री देवी मंदिर में श्री राम जी के सुरमा डालने की रस्म अदा की गई।इस उपरांत राम जी की बारात बैंड बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से मंदिर से आरम्भ होती हुई मेन बाजार,मेन रोड व शहर की सभी बाजारों,मोहल्लों से गुजरते हुई रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई।

इस मौके पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण व अन्य सुंदर झाकियां भी सजाई गई।इस मौके शिरोमणि अकाली के यूथ उपाध्यक्ष कमलजीत कुलार विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इस मौके कमेटी अध्यक्ष पार्षद अनिल गुप्ता राजू, शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर,भाजपा यूथ प्रधान योगेश सपरा,राजविंदर सिंह राजा,गगन कौशल,पवन गुुप्ता, शुभम सहोता,पंकज सैनी, सौरव मिन्हास,विशाल शर्मा, रमन कुमार,रमाकांत शर्मा,दलबीर चंद,नितिन पुरी,राहुल भार्गव,हेमंत,रमेश खौसला,योगेश गुप्ता ,नंद गोगना,काला शाह, अमित शर्मा,नवीन कुमार,बब्बू, शैंकी कल्याण ,प्रतीक चोपड़ा, विनय कौशल,राहुल सेठ सहित दशहरा कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply