LATEST NERWS: कोरोना के खिलाफ रूस की स्पूतनिक-5 (Sputnik V) वैक्सीन की एक डोज की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 10 डॉलर से कम, AMERICAN फाइजर की घोषित कीमत प्रति खुराक की दर से 19.50 डॉलर, दो डोज लगेगी

नई दिल्लीकोरोना के खिलाफ जंग में रूस की स्पूतनिक-5 (Sputnik V) वैक्सीन की एक डोज की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 10 डॉलर से कम होगी। रूस के नागरिकों के लिए ये फ्री होगी, एक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज की जरूरत होगी।

जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू होने की संभावना है। फाइजर की घोषित कीमत प्रति खुराक की दर से 19.50 डॉलर (1446.17 रुपये) और मॉडर्ना की कीमत 25 से 37 डॉलर (1854.07-2744.02 रुपये) रखी गई है यानी एक इंसान के हिसाब से इनकी कीमत 39 डॉलर (2892.34 रुपये) और 50 से 74 डॉलर (3708.13-5488.04 रुपये) बैठेगी। हर इंसान को स्पुतनिक-5, फाइजर और मॉडर्ना के दो खुराक की जरूरत होगी।

Coronavirus Vaccine Update: Sputnik V to Cost Less Than Pfizer, Moderna  COVID Vax, Claims Russia

स्पूतनिक–5 (Sputnik V) की कीमत इनसे कहीं अधिक कम है। स्पुतनिक-5 (Sputnik V) वैक्सीन की पहली अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी जनवरी 2021 में विदेशी निर्माताओं के साथ मौजूदा साझेदारी के आधार पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। रूस ने अगस्त में अपनी पहली वैक्सीन Sputnik V न्च की थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को दूसरी वैक्सीन एपिवैककोरोना आई और हाल ही में रूस ने कोरोना की तीसरी वैक्सीन बनाने का दावा किया। 

Related posts

Leave a Reply