ORANGE ALERT: भयानक भूस्खलन हादसे में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में घूमने आए दिल्ली के 9 पर्यटकों की जान गई

किन्नौर: हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर ज़िले में भयानक भूस्खलन Kinnaur (Himachal Pradesh landslide) हुआ है.

हादसे में 9 पर्यटकों की जान चली गई है. ये सभी पर्यटक दिल्ली एनसीआर के थे. किन्नौर की सांगला वैली (Sangla valley) में अचानक पहाड़ी के ऊपर से पत्थर टूटकर गिरने लगे और नीचे बह रही नदी तक आते आते उनकी रफ़्तार इतनी तेज़ हो गई कि उन्होंने नदी पर बने लोहे के पुल को भी तोड़ दिया. भारी बोल्डर और पत्थरों के गिरने की इस घटना की चपेट में आसपास के कई टूरिस्ट भी आ गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन ये सबसे भयानक है. पत्थरों से आसपास के घरों, सेब के बाग़ और खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

Related posts

Leave a Reply