विश्व हैंडवाशिंग डे के उपलक्ष में जागरूकता सेमिनार का आयोजन


सुजानपुर 16 अक्टूबर (राजिंद सिंह राजन/अविनाश) : रवाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग की ओर से ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के उपलक्ष में गांव ताजपुर में कार्यक्रम का आयोजन सरपंच बोधराज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वॉटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर मनिंदर कौर ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भूपिंदर सिंह तथा मास्टर मोटीवेटर प्रेमलता उपस्थित हुए इस मौके पर गांव के लोगों तथा खासकर बच्चों को सही ढंग से हाथ धोने की तकनीक तथा हाथों के धोने के महत्व के बारे में बताया गया।

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने हाथों को सही ढंग से नहीं धोएंगे तो हमारे हाथों पर लगे कीटाणु, बैक्टीरिया खाने के साथ हमारे पेट के अंदर चले जाएंगे जिससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान इससे बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है हम अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर के बाद साबुन से अच्छी तरह से साफ करें तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें इस मौके पर टीम की ओर से लोगों को मास्क हैंड सैनिटाइजर तथा साबुन वितरित किया गया वही इस मौके पर लोगों को हाथ धोने की सही तकनीक भी बताई गई फोटो सुजानपुर

Related posts

Leave a Reply