स्वामी विरजानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन


(स्वामी विरजानन्द जी को श्रद्धा सुमन अर्पित प्रिं डा.अमित नागवान व स्टाफ)

गढ़दीवाला 14 सितंबर (चौधरी) : आज लाला जगत नारायण डी.ए.वी पलिक स्कूल गढ़दीवाला में प्रिंसिपल डा.अमित नागवान की अध्यक्षता में संस्कृत विद्वान,वैदिक  आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के गुरु स्वामी विरजानन्द जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके प्रि.डा अमित नागवान तथा उपस्थित स्कूल स्टाफ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके प्रिं डा.अमित नागवान ने स्वामी विरजानन्द जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 5 वर्ष की आयु में चेचक के कारण पूर्ण अंधे होने पर भी संस्कृत के महान विद्वान तया वैदिक गुरू बने।ऐसा महान  आत्माएं सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करती है तथा प्रेरणास्त्रोत होती हैं। इस मौके पौधारोपण भी किया गया।

Related posts

Leave a Reply