तुलसी विवाह समारोह का आयोजन


बटाला 29 नवम्बर  (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर) :
कालीद्वारा मंदिर में भक्तों की ओर से तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु-लक्ष्मी माता और तुलसी माता की अपने भक्तों पर विशेष कृपा होती है। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह रचाया जाता है। इस मौके पर सुलेखा मेहरा, संतोष रानी, सोनम, रजनी, विनोद रानी, रमेश रानी आदि ने पूजा अर्चना की। –    

Related posts

Leave a Reply