पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन की ओर से पंजाब सरकार का पुतला जलाकर किया रोष प्रदर्शन


बटाला, 9  सितम्बर ( संजीव नैयर/अविनाश ) : पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन की ओर से मांगों को लेकर बटाला रोडवेज डिपो में मोनटेक सिंह आहलूवालिया और पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके एक्ट 2020 की कापियां भी जलाई गईं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए राज्य सलाहकार परमजीत कोहाड़ और प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार पनबस कर्मचारियों को कोरोना महामारी के दौरान सख्त ड्यूटियां ले रही हैं, लेकिन वेतन में से कई तरक की कटौतियां की जा रही हैं।प्राइवेट बसों में 100 प्रतिशत सवारियां बैठाई जा रही हैं, जबकि सरकारी बसों में केवल 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाने का हुक्म है।

पंजाब सरकार एक्ट 2016 को लागू करने से भाग रही है। इस दौरान सरपरस्त रछपाल सिंह और चेयरमैन रजिंदर सिंह गोराया ने बताया कि वेतन हर महीने की 7 तारीख को उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर आज 8 सितंबर को डिपो बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नए एक्ट की सोशल मीडिया में खबरों के खिलाफ एक्ट 2016 लागू करवाने के लिए मोनटेक सिंह आहलूवालिया की रिपोर्ट के तहत रोड ब्रेक खत्म करने और सरकार की ट्रांसपोर्ट माफिया को शह देने की कड़ी निंदा की गई। इस मौके पर राणा गुरिंदर सिंह, जगदीप सिंह, राजबीर सिंह, परमिंदर भंडाल, जगरुप सिंह, गुरशरनदीप सिंह, शेर सिंह, प्रदीप जोशी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply