PATHANKOT :पंजाब बिज़ली प्राधिकरण आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया

PATHANKOT (RAJIDER RAJAN) पंजाब राज्य बिज़ली प्राधिकरण आयोग द्वारा प्रदेश में बढ़ाई गई बिज़ली यूनिट की दरों में  बढ़ोतरी के खिलाफ युवा अकाली दल (बादल) ब्लॉक धार कलां के अध्यक्ष होशियार सिंह कालू की अध्यक्षता के बीच बघार गांव में पंजाब सरकार और पंजाब बिज़ली प्राधिकरण आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया l
रोष प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए युवा अकाली दल ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह कालू ने बताया कि जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है उसपर पंजाब के बिजली प्राधिकरण आयोग के घरेलू बिज़ली यूनिट में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर लोगों के जख्मों में नमक छिड़का है l
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले ही प्रदेश में डीज़ल और पेट्रोल पर अन्य राज्यों से ज़्यादा वेट लगाकर लोगों पर बोझ डाल रखा है और अब  बिज़ली की घरेलू यूनिटों में बढ़ोतरी कर लोगों को और दबाने का काम किया है जबकि अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोग खुश थे
उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार को आगामी निगम और विधानसभा चुनाव में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा l इस मौके पर बलकार सिंह ,रोहित ,चैन सिंह ,बोधराज ,बलकार चन्द ,पप्पू ,तिलक ,दीपु ,अभिनाश ठाकुर ,अंकुश ठाकुर आदि मौजूद थे l

Related posts

Leave a Reply