PATHANKOT: रक्तदान शिविर लगाकर विकास मंच करेगा नव वर्ष का शुभारंभ

पठानकोट Rajinder Rajan 
जिला पठानकोट मंे समाज सेवी कार्यांे ओर अग्रसर पिछले कई वर्षांे से मात्र 10 रूपये मंे जरूरतमंदांे को भरपेट खाना उपलब्ध करवा रही पठानकोट विकास की ओर से नव वर्ष का स्वागत रक्तदान शिविर लगाकर किया जा रहा है।
प्रधान दिनेश मोदगिल व चेयरमैन कार्पोरेटर नरेन्द्रकाला की देखरेख मंे 1 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक सिविल अस्पताल मंे लगने वाले रक्तदान शिविर के संबंध मंे चेयरमैन नरेन्द्र काला व प्रधान दिनेश मोदगिल ने संयुक्त रूप मंे कहा कि मंच हमेशा जरूरतमंदांे की सहायता को प्रथम रखता है तथा इसी कार्यांे को आगे बढ़ाते हुए नव वर्ष पर रक्तदान करने का फैसला किया गया क्यांेकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है।
मौके पर उनके साथ राजेन्द्र कोहली, वरिन्द्रसागर, शक्ति गोयल, राकेश गुप्ता, राजेेन्द्र शर्मा, जतिन्द्र बब्बू, अशोक, राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश, राम लुभाया, उत्तम चंद, सुमित मक्खन, साहिल महाजन, अश्विनी, मनीष सभ्रवाल, बबलु सिंह, मनी, गौरव व विपिन भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply