PATHANKOT : रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब रजिस्टर्ड यूनिट द्वारा विशेष बैठक

रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब रजिस्टर्ड  यूनिट पठानकोट द्वारा
विशेष बैठक की गई आयोजित

एडवोकेट दीपक भारद्वाज लीगल सेल प्रेसिडेंट पठानकोट हुये नियुक्त


पठानकोट (रजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ, अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब रजिस्टर्ड  यूनिट पठानकोट द्वारा प्रधान लक्ष्य महाजन और सीनियर वाईस प्रधान तरुण सन्होत्रा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समस्त सदस्यों की आपसी सहमति से एडवोकेट  दीपक भारद्वाज को रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब यूनिट पठानकोट से लीगल सेल  प्रेजिडेंट घोषित किया गया।इस मौके पर सभी सदस्यों द्वारा एडवोकेट दीपक भारद्वाज को मुबारक दी गई।एडवोकेट दीपक भारद्वाज द्वारा रिपोर्टर एसोसिएशन यूनिट पठानकोट का का धन्यवाद किया। इस दौरान बात करते हुए यूनिट पठानकोट प्रधान ने कहा कि दीपक भारद्वाज जी को आज लीगल सेल पठानकोट नियुक्त किया गया है और वे उम्मीद करते हैं कि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इस दौरान बात करते हुए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तरुण सन्होत्रा ने कहा की आज एडवोकेट दीपक भारद्वाज को लीगल सेल पठानकोट प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है और आने वाले समय में एसोसिएशन का विस्तार करते हुए जल्दी ही आगे भी कुछ अहम नियुक्तियां की जाएंगी। यूनिट पठानकोट प्रधान लक्ष्य महाजन और सीनियर वाइस प्रधान तरुण सन्होत्रा ने संयुक्त रूप में बात करते हुये कहा कि रिपोर्टर एसोसिएशन पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े कार्यों को लेकर भी अपनी अहम भूमिका निभायेगी,ताकि रिपोर्टर एसोसिएशन पत्रकारिता के साथ-साथ अधिक से अधिक समाज भलाई के काम भी कर सके। इस दौरान बात करते हुए एडवोकेट दीपक भारद्वाज ने इस नियुक्ति के लिए समस्त टीम का आभार जताया और इस बात भी कही कि टीम के सदस्यों को यहा पर भी उनकी जरूरत पड़ती है वह समस्त टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।इस मौके पर वाईस प्रेजिडेंट अरुण शेरी,जनरल सेक्रेटरी सुखविंदर सिंह,मीडिया इंचार्ज मुनीष मन्हास,ज्वाइंट सेक्रेटरी अनुपम मल्होत्रा,सलाहकार राजेश कुमार सन्नी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply