PATHANKOT: सुजानपुर में लाल झंडा यूनियन अपनी मांगों को लेकर कल 19 मई को करेंगे रोष प्रदर्शन- बलवंत सिंह घोह

लाल झंडा  भट्ठा यूनियन अपनी मांगों को लेकर कल 19 मई को करेंगे रोष प्रदर्शन- बलवंत सिंह घोह   

 
सुजानपुर 18 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) जिला पठानकोट जम्मूहरी किसान सभा पंजाब, जिला कमेटी सदस्य,तहसील कमेटी सदस्यों विचार करके संयुक्त रूप से फैसला किया है कि 19 मई को टोल प्लाजा रसपालमां में रोष रैली की जाएगी.
 
इस संबंधी जानकारी देते हुए जोमहरी किसान सभा के सचिव बलवंत सिंह घोह , निरंजन सिंह , बलदेव सिंह , रघुवीर सिंह,मनजिंदर सिंह, बोधराज , रंजीत सिंह ,सुखदेव राज ने संयुक्त रूप से बताया कि लाल झंडा भट्ठा यूनियन के समर्थन में जमुहरी किसान सभा के सदस्य शामिल होंगे.
 
उन्होंने कहा के मजदूर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ना तो भट्ठा मालिक सुनाई नहीं कर रहे ना उनकी लेबर बढ़ाई जा रही है उन्होंने कहा लेबर विभाग ,जिला प्रशासन ,पंजाब सरकार भी मजदूरों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे उन्होंने कहा कि मजदूरी दाम बढ़ाने के लिए 19 मई को जम्हरी किसान सभा इन मजदूरों का समर्थन करेगा । 
 

Related posts

Leave a Reply