वार्ड नंबर 35 में चल रहे निर्माण कार्यों की विधायक अमित विज ने की समीक्षा

वार्ड नंबर 35 में चल रहे निर्माण कार्यों की विधायक अमित विज ने की समीक्षा

पठानकोट,16,जुलाई ( : रजिंदर सिंह राजन, अविनाश) :
वार्ड नंबर 35 में चल रहे निर्माण कार्यों की विधायक अमित विज ने समीक्षा की उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गलियों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है वह लोगों की समस्याओं को भी सुना क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में विधायक अमित विज को बताया और विधायक अमित विज ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र की हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि वे पठानकोट के बहुमुखी विकास के लिए दृढ संकल्प है और हर क्षेत्र का कायाकल्प किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का भी पक्षपात किसी क्षेत्र के साथ नहीं किया जाएगा  बुजुर्ग लोगों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में जब विधायक को बताया बताया तो विधायक अमित विज ने तत्कालीन प्रभाव से उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें हल करवाया।  इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आशीष विज, पार्षद कमलेश, मास्टर जनक, पार्षद पन्नालाल भाटिया, बबली उक्त गौरव बगैरा, विजय एसडीओ कॉरपोरेशन परमजीत व अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply