कोटपा एक्ट की उल्लंघना करने वालों के काटे चालान

पठानकोट ( राजिंदर सिंह राजन ) : सिविल सर्जन डॉ विनोद सरीन के निर्देशानुसार डॉ वनीत बल नोडल अधिकारी ,स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र कुमार,मल्टीपर्पस वर्कर वरिंदर कुमार द्वारा रेलवे रोड पर गांधी चौक से लेकर बस स्टैंड तक कोटपा एक्ट की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए। जानकारी देते हुए डॉ पुनीत बाली ने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत सरेआम तंबाकू नोशी तथा तंबाकू बेचने पर मनाही है तथा अवयस्कों को भी तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि कोटप्पा एक्ट के उल्लंघन करने पर आज 17 चालान काटे गए तथा मौके पर 850 रूपए की राशि वसूल की गई।उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा आगे से कानून का उल्लंघन ना करने हेतु जागरूक भी किया गया।

Related posts

Leave a Reply