PATHANKOT: 75 बोतल अवैध शराब बरामद

75 बोतल अवैध शराब बरामद
 
सुजानपुर 17 जून (राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )       सुजानपुर पुलिस की ओर से एक व्यक्ति से 75 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस संबंधी थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि एएसआई श्यामलाल की ओर से टीम के साथ पुल नंबर 5 से जाखिया लाहडिं की तरफ  गश्त पर जा रही थी कि
 
इस दौरान बिना नंबर की स्कूटी पर आ रहे एक व्यक्ति ने स्कूटी के आगे एक प्लास्टिक केन तथा पीछे एक और प्लास्टिक के रखा हुआ था जब पुलिस पार्टी ने उसे रुकने का इशारा किया था उसने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस की ओर से मौके पर पकड़ लिया गया तथा उससे 75 बोतल अवैध शराब बरामद की गई इस संबंधी सुजानपुर पुलिस की ओर से मनोज कुमार उर्फ बिट्टू निवासी मोहल्ला प्रेम नगर सुजानपुर के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

Related posts

Leave a Reply