सैला खुर्द मंडी में पवन कुमार ने मक्की की खरीद शुरू करवाई

 गढ़शंकर (अशवनी सहिजपाल) : उपमंडल गढ़शंकर की अनाज मंडी सैला खुर्द में मक्की की खरीद की शुरूआत आज सैला खुर्द मंडी में आढ़ती एसोसिएशन सैला खुर्द के अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार हाजीपुर ने करवाई। उन्होंने कहा कि मंडी में आढ़तियों व किसानों व पल्लेदारों को किसी भी किसम की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस समय पवन कुमार, जीवा, मोहित, ढिल्लों, मनी, अश्वनी कुमार, विजय, वरिंद्र व वेदी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पवन कुमार हाजीपुर को कुछ समय पहले की सैला ख्ुार्द एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था।

Related posts

Leave a Reply