पवन मनहोत्रा जिला उपाध्यक्ष राहुल मंडल चेयरमैन बने

सुजानपुर 11 नवंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : ऑल इंडिया एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की बैठक जिला प्रधान अमित रंधावा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप में प्रदेश अध्यक्ष फरमेश भूपी शामिल हुए इस मौके पर सर्व सहमति से पवन मनहोत्रा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर फरमेश भूपी तथा अमित रंधावा ने कहा कि उनकी ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य काम देश में फैले हुए भ्रष्टाचार को खत्म करना है तथा नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार का शिकार होता है तो उनकी संस्था के किसी भी सदस्य को सूचित कर सकता है उन्होंने कहा कि उनकी संस्था नशे के खिलाफ भी लोगों को जागरूक कर रही है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है युवा पीढ़ी हमारा भविष्य है जिसे हर हाल में बचाना है इस अवसर पर पवन  मनहोत्रा  ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तथा संगठन के दिए गए निर्देशानुसार कार्य करेंगे इस अवसर पर मंडल प्रधान गोल्डी राणा ,सोमराज ,सलीम सागर, रोहित कुमार गोपी ,राकेश कुमार, तरुण ,सलिंदर ,विकी आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply