नगर कौंसिल द्वारा पुली उखाड़े जाने पर लोग परेशान

सुजानपुर 23 दिसंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल सुजानपुर द्वारा भांड बस्ती में नाले की पुली उखाड़े जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंधी जानकारी देते हुए पशो, शेखर ,कर्मा ,सतपाल ,,सोनू ,रुस्तम ने बताया कि 3 दिन पहले नगर कौंसिल सुजानपुर द्वारा नाले की सफाई के लिए उनके मोहल्ले की पुली को उखाड़आ गया था जिस कारण उनके मोहल्ले का जो रास्ता बंद हो गया है और काफी गंदगी पड़ गई है जिसके कारण जहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है वही सफाई ना होने के चलते लोगों को बारी बदबू को भी झेलना पड़ रहा है लेकिन नगर कौंसिल पुली को फिर से बनवाने नहीं आया जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है उन्होंने नगर कौंसिल सुजानपुर से अपील की है कि जल्द से जल्द इसकी सफाई करवा कर पुली को बनवाया जाए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Related posts

Leave a Reply