पैरा लीगल वालंटियर को सिखाए कानूनी गुर…

पठानकोट 22 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी मोहाली के दिशा निर्देशानुसार जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से पैरा लीगल वालंटियर ट्रेनिंग कार्यक्रम जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा की अध्यक्षता में करवाया गया I इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में पीएलबी को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उनको टोल फ्री नंबर 1968 के बारे में बताया गया तथा एक्शन प्लान के तहत घरेलू हिंसा तथा पोक्सो एक्ट 2012 की विस्तार से जानकारी दी गई तथा अन्य कानूनी बारीकियों की जानकारी दी गई ताकि इस संबंधी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके I उन्होंने बताया कि अथॉरिटी का उद्देश्य है कि  कोई भी व्यक्ति  इंसाफ से  वंचित ना रहे I इस अवसर पर पीएलबी विनोद कुमार, राजकुमार, सन्नी, लवदीप, सुभाष चंद्र, गोयल, संजीव, सुरजीवन, नीलम, रेखा आदि शामिल थे I          

Related posts

Leave a Reply