Latest: टीवी एक्ट्रेस के साथ पायलट ने रेप की घटना को अंजाम दिया

मुंबई : माॅडल और टीवी एक्ट्रेस के साथ एक पायलट ने रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित एक्ट्रेस ने उक्त पायलट के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यह घिनौना काम किया है। 

इसकी जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस ने बयान दिया कि उसकी मुलाकात पिछले साल दिसंबर में एक पायलट से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हुईं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर काफी देर चैटिंग करते थे। इसके बाद आरोपी ने एक्ट्रेस के साथ शादी के वादा किया।

पायलट ने एक्ट्रेसेस से उससे मिलने और उसका घर देखने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उसे अपने घर पर बुलाया। जहां आरोपी ने एक्ट्रेस के साथ रेप जैसा घिनौना काम किया। 

Related posts

Leave a Reply