UPDATED..पुलिस ने गढ़दीवाला के गांव कटोहड निवासी व्यक्ति को एक किलो ग्राम अफीम सहित किया गिरफ्तार

गढदीवाला 14 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : स्थानीय  पुलिस ने गढ़दीवाला के नजदीकी गांव कटोहड से एक व्यक्ति को एक किलो ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार ए एस आई दर्शन सिंह अपने साथियों सहित गश्त  / स्पैशल नाके दौरान गांव रघवाल चौंक उपस्थित थे।तो चैकिंग दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर पी बी 07-6443  स्पलेंडर पर सवार तलविंदर सिंह उर्फ भिंदा निवासी कटोहड थाना गढ़दीवाला आया।

जिसके पास नशीला पदार्थ होने के शक होने पर रोक कर तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर मोटर साइकिल के साथ लटकाए लिफाफे में से एक किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है।गढ़दीवाला पुलिस ने तलविंदर सिंह उर्फ भिंदा पर धारा 180 (B)-61-85 अधीन मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

Related posts

Leave a Reply