चोरी की गई स्कूटी सहित पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

पठानकोट 15 सितंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : स्थानीय शहर के थाना डिवीज़न नंबर एक की पुलिस की ओर से दो युवकों को चोरी की स्कूटी सहित काबू करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि बस स्टैंड के नजदीक महाजन फ्रूट शॉप के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई थी जिसके सबंध में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ़्तार कर उनके पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।पकड़े गए दो चोरों में से विशाल पुत्र विजय कुमार निवासी कोठी पंडिता और दीपक मेहरा भड़ोली कलां का रहने वाला है । पुलिस इन दोनों लोगों से अन्य चोरियों के सबंध में पूछताछ कर रही है । दोनों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर एक में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है ।

Related posts

Leave a Reply