पुलिस ने जौहलां निवासी व्यक्ति को 22 पैकेट अवैध शराब सहित दबोचा

गढदीवाला 31 जुलाई (चौधरी) : स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 पैकेट अवैध शराब सहित दबोचा है। जानकारी के अनुसार ए एस आई सुशील कुमार अपने साथियों सहित गश्त व चैकिंग के सबंध में गांव जौहलां नजदीक जा रहे थे तो लखवीर सिंह उर्फ काका पुत्र कुलदीप सिंह(32)निवासी जौहलां थाना गढ़दीवाला एक मोटरसाइकिल नंबर पी बी 21डी 5621पर बोरा प्लास्टिक रखकर जा रहा था तो जिसको चैक करने पर बोरा प्लास्टिक में से 22 पैकेट कुल (16500 एम एल )अवैध शराब बरामद की।पुलिस ने लखवीर सिंह उर्फ काका निवासी जौहलां पर 61-1-14 आबकारी एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। 



Advanced Text

Related posts

Leave a Reply