1000 नशीली गोलियों सहित पुलिस ने 2 नौजवानों को दबोचा


गढ़दीवाला 11दिसंबर (चौधरी) : गढ़दीवाला पुलिस ने 1000 नशीली गोलियों सहित दो नौजवानों को काबू किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गढ़दीवाला इंस्पैक्टर बलविंदरपाल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह,ए.एस.आई.अनिल  कुमार,ए.एस.आई.महेश कुमार,सिपाही मनवीर सिंह,पी.एच. जी.कुलवंत सिंह पुलिस पार्टी सहित सरहाला मोड़ जी.टी. रोड गढ़दीवाला मौजूद थे तो सरहाला की तरफ से एक बाइक पर दो नौजवान आ रहे थे। जिन्होंने बाइक पर एक लिफाफा लटकाया हुआ था। जिसे पीछे बैठे लड़के ने लिफाफा पीछे की तरफ फैंक दिया। शक होने पर बाइक सवारों को रोककर नाम पता पूछा गया, जिसमें से एक ने अपना नाम सतप्रीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह हुसैनपुर लालोवाल व दूसरे लड़के ने अपना नाम मनिंदर सिंह पुत्र मक्खण सिंह निवासी गांव मिर्जापुर धारीवाल बताया।पुलिस ने जब उनके द्वारा फैंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उससे 1000 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगलेरी कारवाई शुरू कर दी है ।



Related posts

Leave a Reply