60 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित एक नौजवान को पुलिस ने दबोचा

दसूहा 6 अक्तूबर(चौधरी) : दसूहा पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। इस सबंधी एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह ने बताया कि ए एस आई लखवीर सिंह अपने साथियों सहित बलग्न चौंक दसूहा मौजूद था तो एक ट्रक नंबर पी बी 10 जी एक्स 9855 मुकेरियां साइड से आया ।जिसको शक के आधार पर रोका गया। जिसको मोना नौजवान चला रहा था। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जसपाल कुमार उर्फ काकी पुत्र सतनाम सिंह निवासी शांति नगर बजवाडा थाना सदर होशियारपुर बताया पुलिस उसकी सहमति से ट्रक की तलाशी ली। उसमें से60 किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद होने पर पुलिस ने जसपाल सिंह उर्फ काकी पर धारा 15 सी – 61-85 एन डी पी एस एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। 

Related posts

Leave a Reply