भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप, चार व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला


सुजानपुर 16 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इससे संबंधी जानकारी देते हुए सुजानपुर के थाना प्रभारी अवतार सिंह तथा जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह निवासी फिरोजपुर कला ने शिकायत दी थी कि उसे उक्त लोगों ने मेरे बेटे को संजीव कुमार को रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लगभग ₹700000 की राशि दी थी लेकिन उसे भर्ती नहीं कराया जब उसने पैसे मांगने शुरू किए तो इन्होंने आनाकानी करनी शुरू कर दी।

जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत 9 नवंबर 2018 को एसएसपी पठानकोट को शिकायत दी जिसकी पड़ताल डीएसपी धड़कनों की ओर से की गई उनकी रिपोर्ट के आधार पर सुजानपुर पुलिस की ओर से गुरप्रीत सिंह धालीवाल,खुशी धालीवाल निवासी जीरकपुर मोहाली,कुलविंदर सिंह निवासी जिला कनोड़ खुर्द तहसील धुरी,अमित सिंह निवासी गया बिहार के खिलाफ धारा 406,420,465,467,468,471 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने 7 लड़कों से कुल 48 लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ठगे हुए हैं

Related posts

Leave a Reply