तैर कर रावी दरिया पार करने की कोशिश में एक व्यक्ति डूबा,अभी तक नहीं मिला शव

दीनानगर 25 जुलाई (बलविंदर सिंह बिल्ला) :बहिरामपुर पुलिस स्टेशन अधीन पडते रावी दरिया के मकौडा पत्तन पर एक व्यक्ति के डूबने का समाचार सामने आया है। इस सबंधी मिली जानकारी के अनुसार सुखवंत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी नडांवाली कलानौर ने बताया कि हम खेतों में दवाई डालने के लसियान गांव जाना था। दरिया के किनारे पर हम किश्ती  का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने तो बावा पुत्र प्यारा सिंह निवासी गोसल (40)जो हमारे साथ काम करता था। वह दरिया के किनारे हाथ मुंह धोने लगा।

उसके उपरांत उसने हमें कहा कहा मैं  तैर कर दरिया पार लूंगा तुम लोग किश्ती में आ जाना। हमारे मना करने के बावजूद भी वह दरिया में कूद गया। थोडी देर तैरने के बाद वह डूब गया। जिसकी हमने बहुत भाल की परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चला। इस सबंधी हमने थाना बहिरामपुर को सूचित किया। सूचना मिलते ही एस एच ओ बहिरामपुर पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल रह पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की लाश बरामद नहीं हुई थी। 
  

Related posts

Leave a Reply