राणा की अध्यक्षता में पैट्रोल व डीजल के बेतहाशा बढ रहे दामों को लेकर रोष प्रदर्शन

राणा की अध्यक्षता में पैट्रोल व डीजल के बेतहाशा बढ रहे दामों को लेकर रोष प्रदर्शन
होशयारपुर : (आदेश ) आज शिवसेना बालठाकरे के राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में पैट्रोल व डीजल के बेतहाशा बढ रहे दामों को लेकर रोष प्रदर्शन घंटाघर चौंक पर किया गया.

जिसमें शिवसेना नेता शम्मी शर्मां , जावेद खान , सर्वजीत साबी , फूल भारद्वाज , संतोष गुप्ता , पंकज , लक्की , हितेश सैन , ओमप्रकाश , संदीप , राकेश कुमार , नरिन्द्र बाघा , निशू , पप्पू राम , पाल सिंह , परविन्द्र सिंह व प्रभू श्री राम सेवा दल के संस्थापक अनिल लड़ियार ने हिस्सा लिया ।  इस अवसर पर रणजीत राणा , शम्मी शर्मां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता पैट्रोल डीजल की बढते दामों के खिलाफ पूर्व कांग्रेस के खिलाफ़ अंदोलन कर और जनता को सस्ता पैट्रोल डीज़ल देने का वादा करके ही सत्ता में आए हैं परन्तू पैट्रोल डीजल के रेट बेतहाशा बढा कर जनता से विशवास घात किया है और पैट्रोल से ज्यादा डीजल के रेट बढाकर किसानों पर कुठाराघात किया व ट्रांसपोर्टरो को मंहगा डीज़ल मिलने से ढुलाई भाड़े में वृध्दि होने से मंहगांई बढेगी और उसकी शिकार जनता होगी इसलिए देश में पैट्रोल ड़ीज़ल के दामों में बढोतरी से देश में हाहाकार मचा हुआ है और करौना महांमारी व लाक्डाऊन से देश की जनता पहले ही आर्थिक तंगी से त्रस्त है ।
    इस अवसर पर जावेद खान सर्वजीत साबी ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में पहले से ही भारी कमी होने के वावजूद भी भाजपा की केन्द्र सरकार जनता को दोनों हाथों से लूट कर अपने खज़ाने भर रही है और देश भर में करौना महामारी के कारण उद्योग बंद पड़े हैं फैक्टरीयों में कामकाज़ ठप्प होने से कर्मचारी व श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं शीघ्र ही केंद्र सरकार ने जनता से लूट खसूट बंद करे और शीघ्र ही तेल के दामों को कम करे वरना नतीजा भारतीय जनता पार्टी को भूगतना पडेगा

Related posts

Leave a Reply