पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाला छात्रों के साथ बड़ा धोखा

(प्रैस वार्ता दौरान विधायक दिनेश सिंह बब्बू)

घोटाले से पर्दा उठाने के लिये सीबीआई जांच जरूरी : दिनेश सिंह बब्बू

संंवाददातासूत्र 6283622953 जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) : पंजाब रााज्य में मौजूदा सरकार के मंत्री द्वारा किये गये पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के सुजानपुर के मौजूदा विधायक और पंजाब सरकार मे रहे पूर्व डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू ने गांव चक्क माधो सिंह मे अपने निवास स्थान पर एक प्रैस वर्ता मे कही। उन्होने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिये केंद्र सरकार से आई हुई को पंजाब की काग्रेस सरकार दुरउपयोग कर बड़ा घोटाला किया है जिस की जांच भी केंद्रीय ऐजैंसी की ओर से होनी चाहिये।

उन्होने बताया कि इस घोटाले का पर्दाफास तब हुआ जब पंजाब के वधीक मुख्य सचिव ने मुख्य सचिव को एक रिप्रोट सौपी। जिस मे 80 के करीब संस्थाओं की ओर से वजीफे की राशी मे घपले की बात कही हुई है। यह वजीफे की राशी जरूरत मंद छात्रों को ना मिलने के कारण बड़ी संख्या मे छात्रों का भविष्य उलझन भरा तथा भविष्य मे अंधेरा छा गया है। इस के बाद भी काग्रेस सरकार इस के प्रति गंभीर नही है।

उन्होने केंद्र सरकार से मांग की है कि वजीफे की राशी राच्य सरकार को जारी करने की बजाय सीधे छात्रों के खाते मे आनी चाहिये। उन्होने कहा कि अगर इस की जांच किसी केंद्र की ऐजैंसी यां सीबीआई से करवाई गई तो राशी 100 करोड़ के लगभग निकल सकती है जिस के घेरे मे कई मंत्री और कई आला अधिकारी भी आ सकते है। उन्होने मांग की है कि ऐसे मंत्रियों को नैतिकता के आधार पर तूरंत अपना पद छोड़ देना चाहिये। इस मौके पर हलका सुजानपुर के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply