OXFORD UNIVERSITY:ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी के लिए चयनित की गई होशियारपुर की प्रतिष्ठा को तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया :

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी के लिए चयनित की गई होशियारपुर  की प्रतिष्ठा  को  तीक्ष्ण सूद व अन्य  भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया
होशियारपुर 17 जुलाई (आदेश ) :
नीति निर्धारण तथा  नीतियां लागू करने के लिए विषय में विख्यात होशियारपुर की प्रतिष्ठा ने अपने जीवन की नई ऊंचाई को स्पर्श किया जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (OXFORD UNIVERSITY) के द्वारा उसे मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी के लिए चयनित किया गया।

 इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर  शिव सूद ,जिलाध्यक्ष  निपुण शर्मा, महामंत्री विनोद परमार ने उसके निवास स्थान पर पहुंच कर उसे दोशाला  तथा पुष्प गुछ  देकर सम्मानित किया तथा उसके  सुनहरे भविष्य की कामना की। प्रतिष्ठा ने कहा कि वह अपने पूरे क्षणिक काल में टॉपर  रही है तथा नीति निर्धारण विषय पर बहुत सी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ स्टेज साझा कर चुकी है।



प्रतिष्ठा ने कहा की वह उसे विशेष मार्गदर्शन देने की बात करने  पर  श्री तीक्ष्ण सूद  ने उसे कहा कि जब भी उसे नीति निर्धारण लागू करने के लिए कोई विशेष जिम्मेदारी मिलती है तो उसे अपने केंद्र में हमेशा ही गरीब से गरीब व्यक्ति का ध्यान रखकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रतिष्ठा के पिता डीएसपी मनीष कुमार तथा उसकी माता भी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply