प्रैस क्लब धार कलां ने किया तिमाही बैठक का आयोजन,अनिल राणा कोषाध्यक्ष व राकेश शर्मा प्रैस सचिव बने

पठानकोट 29 नवंबर (अविनाश शर्मा) : प्रैस क्लब धार कलां की ओर से तिमाही बैठक का आयोजन क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू की अध्यक्षता के बीच चमरोड़ पतन पर किया गया।क्लब चेयरमैन बलकार पठानिया विशेष तौर पर शामिल हुए।बैठक में क्लब पदाधिकारी और सदस्यों की सहमति से दो मत्ते पास किये गए। जिनमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए क्लब सदस्य अनिल राणा को क्लब का खजांची और राकेश शर्मा को क्लब के प्रैस सचिव नियुक्त किया गया साथ ही सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया की नव नियुक्त ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी पठानकोट को जल्द क्लब की ओर से सन्मानित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू ने बताया कि क्लब की अगली तिमाही बैठक 28 फ़रवरी 2021 को आयोजित की जाएगी । इस मौके पर उपाध्यक्ष राकेश कुमार ,महासचिव राजेश शर्मा ,सचिव पंकज शर्मा,खजांची अनिल राणा,प्रैस सचिव राकेश शर्मा,कार्यवाहक कार्यालय सचिव नरिंदर निंदी,शाम सिंह ,सुनील कुमार,भूपिंदर सिंह ,वरुण पूरी,राज कुमार,वरिंदर चुघ,अभिनाश शर्मा,विजय कुमार मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Reply