प्रैस क्लब धार कलां ने जिला लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया को किया सन्मानित

(जिला लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया को सन्मानित करते हुए प्रैस क्लब धार कलां के सदस्य)

पठानकोट 02 दिसंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : प्रैस क्लब धार कलां की ओर से अध्यक्ष रजनीश कालू की अध्यक्षता के बीच एक सन्मानित समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नवनियुक्त ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी पठानकोट राम लुभाया जी को क्लब की ओर से पदभार संभालने पर स्मृति चिन्ह और कोविड 19 पीरियड के दौरान निभाई गई बेहतरीन सेवाओं के लिए एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट भी दिया गया।क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू ने कहा कि श्री राम लुभाया जी बढ़िया अधिकारी हैं वह पत्रकारों की समस्याओं को अच्छी तरह जानते है क्योंकि वह 18 वर्ष पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।उन्होंने ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी का पदभार संभालने पर उन्हें बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी ।

ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी राम लुभाया ने उनको सन्मानित करने के लिए क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू और उनकी पूरी क्लब कार्यकारिणी और क्लब सदस्यों का आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि अगर किसी पत्रकार को फील्ड में कोई समस्या आ रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।इस मौके पर क्लब चेयरमैन बलकार पठानिया,उपाध्यक्ष राकेश कुमार ,महासचिव राजेश शर्मा ,सचिव पंकज शर्मा ,खजांची अनिल राणा ,प्रैस सचिव राकेश शर्मा,कार्यवाहक कार्यालय सचिव नरिंदर निंदी,शाम सिंह,सुनील कुमार,भूपिंदर सिंह,वरुण पूरी , राज कुमार,वरिंदर चुघ,अभिनाश शर्मा,विजय कुमार,अंकित ,भूपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Reply