HOSHIARPUR: वार्ड नंबर 39 में टैगोर पार्क के पिछली तरफ गली में पानी खड़ा रहने के कारण फैल सकती है बीमारियां

वार्ड नंबर 39 में टैगोर पार्क के पिछली तरफ गली में पानी खड़ा रहने के कारण फैल सकती है बीमारियां,दुकानदार व मोहल्ला निवासी परेशान

होशियारपुर, 30 जुलाई : आए दिन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई रखने तथा घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है लेकिन जमीनी असलीयत कोसो दूर है। ऐसा ही दृश्य वार्ड नंबर 39 में टैगोर पार्क के पिछली तरफ एक गली है जहां पर नाली में पानी जाम होने के चलते गंदा पानी गली के बीच खड़ा हो जाता है, जिसके चलते साथ में लगती दुकानों के दुकानदारों तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ वार्ड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक अश्विनी छोटा, अशोक धीर, अनिल जैन, पुनीत शर्मा, चमन लाल बिट्ट ने बताया कि यह परेशानी काफी समय से बनी हुई है। बरसात का मौसम होने के चलते बारिश के बाद यह समस्या ओर गंभीर रूप धारण कर लेती है। इसके लेकर वार्ड के पार्षद को पहले काफी बार कहा जाता रहा है लेकिन उस समय भी कोई हल नहीं हुआ अब जब सारा काम नगर निगम के कमिशनर के पास चला गया है फिर भी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। इसको लेकर नगर निगम के कार्यलय में शिकायत दर्ज करवाई जाती है लेकिन कोई असर नहीं होता। उन्होंने जिलाधीश अपनीत रियात व नगर निगम के कमिशनर बलवीर राज सिंह से मांग की है कि इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाए नहीं तो अगर कोई बीमारी या कोरोना वायरस मोहल्ले में फैलता है तो उसके लिए नगर निगम व प्रशासन जिम्मेवार होगा।

Related posts

Leave a Reply