LATEST : पठानकोट पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, शराब की बड़ी खेप बरामद

पठानकोट पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, शराब की बड़ी खेप बरामद

घरोटा 10 जून, राजिंदर सिंह राजन, शम्मी

पंजाब पुलिस की ओर से नशों के खिलाफ आरम्भ किए अभियान को उस समय भारी सफलता प्राप्त हुई जब घरोटा क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों के दौरान 125000 एमएल नाजायज शराब बरामद हुई। घरोटा पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर करिश्मा देवी ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से फोकल पॉइंट साइड  पर नाकाबंदी की हुई थी.

सूचना मिलने पर जब उन्होंने सिंबली नोशेहरा मोड पर छापेमारी की तो एक स्कूटी सवार से 67 हजार  500 एमएल नाजायज शराब बरामद हुई। मौके पर दोषी को काबू कर लिया गया  आरोपी हिमाचल प्रदेश के छन्नी बेली  गांव का बताया जा रहा है। इस प्रकार एक अन्य मामले के दौरान घरोटा पुलिस ने चक्की दरिया के पैंटून पुल के निकट पड़ती झाड़ियों के समीप 2 कैन  जिसमें 45000 एम एल नाजायज शराब पड़ी थी बरामद हुई। आरोपी पुलिस को देख कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है ।सब इंस्पेक्टर करिश्मा देवी ने बताया पुलिस का यह अभियान अगले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Related posts

Leave a Reply