पेट्रोल,डीजल,गैस के दाम बढ़ने के कारण लोगों में भारी रोष केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करें : शर्मा

सुजानपुर 15 फरवरी(ਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਨ /ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ) : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जिसके कारण लोगों में भारी निराशा पाई जा रही है इस संबंधी जानकारी देते हुए सूर्यवंशी रामा नाटक क्लब के निर्देशक राममूर्ति शर्मा ,विजय शर्मा, नरिंदर‌ धीमान,शशी भगत, तरलोक बजाज,सोन ,बिट्टू भगत ,जनक राज, हरी मेहरा ,सोनू शर्मा ,बिट्टू भगत , बिकी मेहरा ने संयुक्त रूप से बताया की पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण मंगवाई लगातार बढ़ रही है जिसके कारण लोगों में भारी निराशा पाई जा रही है उन्होंने कहा पेट्रोल ₹90 पार कर गया है जबकि डीजल के दाम ₹80 प्रति लीटर ज्यादा पहुंच गए हैं इसी तरह गैस सिलेंडर के रविवार को रेट ₹50 बढ़ने के कारण गैस सिलेंडर ₹850 का गैस सिलेंडर घर पहुंच रहा है उन्होंने कहा की लगातार पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों बढ़ने के कारण लोगों के घरों का बजट खराब हो रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल गैस की कीमतों मेंनियंत्रण करें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी आइटम पर जीएसटी दायरे में लिया है तो पेट्रोल, डीजल ,गैस कि जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं लिया गया उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है पेट्रोल डीजल को जीएसटी दरें में लिया जाए तथा पेट्रोल, डीजल, गैस बढ़ोतरी दाम कम कर के लोगों को राहत दी जाए। फोटो सुजानपुर 3 राममूर्ति शर्मा अन्य रोष व्यक्त करते हुए

Related posts

Leave a Reply