PUNJAB भयंकर सड़क हादसा : कार-टेम्पो की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

अबोहर : अबोहर-सीतो रोड पर मैरिज पैलेस के पास आज दोपहर एक कार और तिपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक, दो महिला व एक पुरुष की मौत हो गयी. इस दौरान छोटे हाथी (टेम्पो) पर सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार मुक्तसर साहिब के कुट्टियांवाली व फतेहवाली गांव का एक छोटा हाथी चालक एक दर्जन मजदूरों को गंगानगर ले जा रहा था. जब उनका वाहन अबोहर सीतो रोड स्थित सेलिब्रेशन पैलेस पहुंचा तो उनकी कार संगरिया (राजस्थान) के स्थानीय अजीमगढ़ निवासी संजू (22) की कार से आमने-सामने टकरा गई और संजू की मौके पर ही मौत हो गई. छोटे हाथी पर सवार राम सिंह (45), कुलदीप कौर (60) और छिंदर कौर (65) की मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

Leave a Reply