यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की फीस संबंधी समस्याओं का समाधान करें पंजाब सरकार

सुजानपुर 17 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से अपने छात्रों को पत्र जारी करें 25 अगस्त तक  सेमेस्टर की फीस डिपॉजिट करने के निर्देश से छात्रों में रोष की लहर है इस संबंधी जानकारी देते हुए छात्र आदित्य अभिषेक अरोड़ा राजकरण सिंह गणेश राजपूत राहुल भाटिया अभिलाष  तनीश कपूर अचलेश्वर सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न डिपार्टमेंट में शिक्षा ले रहे छात्रों को सेमेस्टर की फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं इस संबंधी 25 अगस्त तक फीस जमा करवाने का नोटिस लगा दिया गया है जो कि गलत है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते छात्रों को फीस भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि टोटल फीस मे लेबोरेटरी  चार्जिंज, एग्जाम फीस ,इंफ्रास्ट्रक्चर फीस को भी ऐड किया गया है जबकि छात्र ऑनलाइन क्लासेस लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को निर्देश दिए कि ट्यूशन फीस के अलावा हर प्रकार के चार्जेस को माफ किया जाए मार्च के बाद से हॉस्टल रेंट ,इलेक्ट्रिसिटी चार्जेस ,वॉटर चार्जेस को माफ किया जाए ट्यूशन फीस को कम किया जाए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को पूरी तरह से ट्यूशन फीस तथा एडमिशन फीस माफ की जाए सेमेस्टर फीस को किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाए।  

Related posts

Leave a Reply