बड़ी खबर : पंजाब और यूपी में लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गढ्ढ़ीवाला से ग्रिफ्तार

पंजाब और यूपी में लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गढ्ढ़ीवाला से ग्रिफ्तार

विशेष रिपोर्ट : कुलविंदर हैप्पी , लालजी, योगेश

गढ़दीवाला (होशयारपुर ) गढ़दीवाला – टांडा उड़मुड़ पुलिस ने आज सुबह पंजाब और यूपी में लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले सुखजीत सिंह सूखा गेंडा,कुलदीप सिंह को गढ़दीवाला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की  है।

यह जानकारी एसपी डी रमिंदर सिंह प्रेस वार्ता में दी. उनोने बताया की दोनों आरोपी पंजाब पुलिस द्वारा किये गए हाई अलर्ट पर थे और गढ़दीवाला में अमनदीप सिंह निवासी धुग्गा कला को लूट की वारदात करने के बाद गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों पर यूपी और पंजाब के अलग अलग थानों में करीब 20 से ऊपर मामले दर्ज है। पकडे गए दोनों आरोपियों का रिमांड लेकर और भी लूट की बारदातो के हल होने की उम्मीद की जा रही है। 

Related posts

Leave a Reply