श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर समर्पित पंजाबी माँ बोली दिवस

(पंजाबी पार्क के माध्यम से प्राचीन स्मृतियों को उजागर करने वाले सहयोगीयों को सम्मानित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह, प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर व अन्य)

सरकारी स्कूल में प्राचीन सभ्याचार को सुरजीत करने वाले सहयोगीयों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित

बटाला 6-दिसंबर (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर) श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समॢपत पंजाबी माँ बोली दिवस के उपलक्ष्य पर पंजाबी माँ बोली को दरपेश समस्याओं सम्बन्ध राज्य स्तरीय एक सैमीनार का आयोजन चौधरी जै मुनी मैमोरियल सरकारी कन्या सीनियर सैकंडरी स्मार्ट स्कूल  दीनानगर में प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर की देख रेख में  करवाया गया। इस सैमीनार की अध्यक्षता जिला पंजाबी सभा की अध्यक्षा पुष्पा देवी तथा डी एम पंजाबी सुरिन्द्र मोहन द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह  मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुये। इस सैमीनार में अपने विचार रखने हेतू जगतार सिह सोखी स्टेट अवार्डी, मनजीत सिंह पुरी स्टेट अवार्डी, सतिन्द्रजीत कौर स्टेट अवार्डी, तथा जगदीप सिंह संधू ,प्रिंसिपल मनजीत सिंह संधू  विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवरस पर विशेष तौर पर राज्य स्तरीय रिर्सोसपर्सनज द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी के जीवन से सम्बन्धित अपनी रचनायें हाल में उपस्थित बुद्धिजीवियों के साथ सांझा की।

(जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मानित करते हुये पंजाबी सभा की अध्यक्षा पुष्पा देवी, सुरिन्द्र मोहन, प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर तथा स्टेट टीम के सदस्य)

इस अवसर पर सम्बोधन करते हुये उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर वे महान शख्सीयत थे जिन्होंने कशमीरी पंडितों के लिये हसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे लेकिन अपने धर्म को आँच नहीं आने दी थी।  इस अवसर पर पंजाबी मातृ भाषा के महत्व तथा इसके प्रसार के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर गत दिवस जिला पंजाबी सभा के सहयोग से स्कूल परिसर में जिला स्तरीय पहली पंजाबी पार्क बनाने में सहयोग डालने वाले सभी सहयोगीयों को जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पार्क की प्रशंसा करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह ने कहा कि स्कूल परिसर में बनी पार्क अपने आप में जिले भर में मिसाल पेश कर रही है, उन्होंने बताया कि इस पार्क में विस्थापित प्राचीन सभ्याचार को सुरजीत करने वाले पौराणिक वस्तुऐं विधार्थीयों के लिये ज्ञानवर्धक प्रमाणित होंगी। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंजाबी सभा की प्रधान पुष्पा देवी, सुरिन्द्रमोहन तथा उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया तथा दूसरे अध्यापकों को भी िस्कूलों में इस तरह की पार्कें विस्थापित कर दूसरों के लिये उदाहरण बनने के लिये प्रेरित किया। इस समारोह में मंच का संचालन राजबीर कौर द्वारा किया गया। समारोह के अंत में प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर, डी एम पंजाबी सुरिन्द्र मोहन, जिला पंजाबी सभा की अध्यक्षा पुष्पा देवी , मुकेश कुमार   तथा स्टेट टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले पंजाबी सभा के सदस्यों में सरवन सिंह धंदल , जसपाल सिंह, मुकेश कुमार, पवन कुमार ,राजबीर कौर, नीटा भाटिया, रणजीत कौर,  शैल्जा कुमार, शमा बेदी प्रीति, धर प्रीत  सिंह बाजवा, गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply